पिथौरागढ़ में खुला आंखों का अस्पताल

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने पिथौरागढ स्थित सम्पूर्णानन्द पार्क में आयोजित डॉ लीलाधर भट्ट मैमोरियल सीमान्त हॉस्पिटल आखों के अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि…

Eye hospital opened in Pithoragarh

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने पिथौरागढ स्थित सम्पूर्णानन्द पार्क में आयोजित डॉ लीलाधर भट्ट मैमोरियल सीमान्त हॉस्पिटल आखों के अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अस्पताल की स्थापना से स्थानीय लोगों को नजदीक ही स्वास्थ्य सेवा की सुविधा मिलेगी। उन्होंने अस्पताल संचालकों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की ओर से जो भी मदद सम्भव हो सकेगी की जायेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक गंगोलीहाट फकीर राम, नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।