अल्मोड़ा : जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिला स्तरीय संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का किया आयोजन , दिए निर्देश

अल्मोड़ा । जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। इस बैठक में…

IMG 20231017 WA0116

अल्मोड़ा । जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।

इस बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जनपद में राजस्व में बढ़ोतरी करने तथा कर चोरी रोकने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को कहा कि जनपद के बड़े ठेकेदार एवं व्यापारियों के जीएसटी आदि का समय समय पर जांच करते रहें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समय समय पर जीएसटी संबंधी कार्यशाला भी आयोजित की जाए, जिसमें उन्हें आईटीआर दाखिल करने जैसे विभिन्न प्रक्रियाओं को बताया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, आबकारी विभाग को भी प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में आबकारी निरीक्षिकों द्वारा की जा रही जांच एवं प्रवर्तन की कार्यवाहियों की भी समीक्षा की जाए तथा लगातार अवैध मदिरा आदि की जांच की जाए।

बैठक में अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया , अधिशाषी अभियंता सिंचाई मोहन सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।