हाफ मेराथन(half marathon) दौड़ में सचिवालय एथलीट ललित ने हासिल किया दूसरा स्थान, साथियों ने दी बधाई

Secretariat athlete Lalit achieved second place in half marathon race, colleagues congratulated him देहरादून : वेदांता इंटरनेशनल हाफ मैराथन (half marathon) 2023 नई दिल्ली में…

IMG 20231016 WA0008

Secretariat athlete Lalit achieved second place in half marathon race, colleagues congratulated him

देहरादून : वेदांता इंटरनेशनल हाफ मैराथन (half marathon) 2023 नई दिल्ली में 15 अक्टूबर को आयोजित 10 किलोमीटर 21 किलोमीटर की दौड़ में सचिवालय एथलीट और फिटनेस क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी द्वारा अपने आयू समूह में 10 किमी दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

half marathon


यह दौड़ वेटरन 55 प्लस आयु वर्ग के एथेलेट्स के बीच खेली गई।
ललित जोशी इस पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक प्राप्त कर चुके हैं एवं सचिवालय में एथलेटिक क्लब का गठन कर वर्ष भर सचिवालय कर्मचारियों को एथलीट गतिविधियों में करते हुए पुरस्कार प्रदान करते हैं।


उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता(half marathon) में विश्व भर की 25000 से अधिक महिला एवं पुरुष एथलीट ने विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।