अब NHM कर्मचारियों को भी मिलेगा पितृत्व और बाल्य देखभाल अवकाश

देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत नियुक्त पांच हजार से अधिक कर्मचारियों को भी अब पितृत्व और बाल्य देखभाल अवकाश का लाभ…

bhojan-mataye-vardi-bhatta

देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत नियुक्त पांच हजार से अधिक कर्मचारियों को भी अब पितृत्व और बाल्य देखभाल अवकाश का लाभ मिलेगा। शुक्रवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक में कर्मचारियों को शासन की नियमावली के अनुसार अवकाश देने का फैसला लिया गया।

वहीं उत्तराखंड में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी दूर करने के लिए यू कोड वी पे योजना के चौथे चरण के शुरूआत पर भी चर्चा हुई। बताते चलें कि अभी तक इस योजना के तहत उत्तराखंड में संविदा पर 57 विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की गई है।