युवाओं के लिए अच्छी खबर , यूकेसीएससी ने 229 रिक्त पदों पर मांगें आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तर के कुल 229 रिक्त पदों पर आवेदन मांगें है। जिसका विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है।…

n54717033416972850051941450e69eac031ba8a19b67479c0347564a79ee1cfcb3484c16d910957e3a87bf

उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तर के कुल 229 रिक्त पदों पर आवेदन मांगें है। जिसका विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 23 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूकेसीएसएससी के सचिव एसएस रावत द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 है। इसकी परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। जिसकी सूचना दे दी जाएगी।

आयोग ने भर्ती का विज्ञापन WWW.SSSC.UK. gov.in पर अपलोड किया गया है। वही सचिव ने बताया कि इस भर्ती में समाज कल्याण, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड।उत्तराखंड सूचना आयोग, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और पंचायती राज विभाग के रिक्त पद शामिल हैं।