युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती

युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्तियों को लेकर विज्ञप्ति जारी की है। जिसकी जानकारी युवा उत्तराखंड…

IMG 20231013 163718

युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्तियों को लेकर विज्ञप्ति जारी की है। जिसकी जानकारी युवा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बेवसाइट से भी ले सकतें हैं।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है। शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत अभियंत्रण की शाखाओं के कुल 1097 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहें है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन विज्ञापन 14 अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2023 है। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट PSC.UK.GOV.IN पर जाकर देख सकतें हैं। वही इससे पूर्व लोक सेवा आयोग की तरफ से मानचित्राकार परीक्षा 2023 5 नवंबर को तीन जिलों में आयोजित की जा रही है जो नैनीताल जिले हल्द्वानी देहरादून व हरिद्वार में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी । जिसके लिए 20 अक्टूबर को प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।