Operation Ajay:इस्राइल में फंसे उत्तराखंड के 2 नागरिक पहुंचे सकुशल,सरकार का जताया आभार

उत्तराखंड सरकार द्वारा इस्राइल में फंसे नागरिकों को सुरक्षित लाने का कार्य किया जा रहा है। ऑपरेशन अजय के तहत शुक्रवार को इस्राइल में फंसे…

IMG 20231013 144428

उत्तराखंड सरकार द्वारा इस्राइल में फंसे नागरिकों को सुरक्षित लाने का कार्य किया जा रहा है। ऑपरेशन अजय के तहत शुक्रवार को इस्राइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी व आयुष मेहरा को भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से दिल्ली को सुरक्षित लाया गया है। दोनो को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि की ओर से एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया है। जिस पर दोनों के परिजनों ने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है। दोनो के सकुशल पहुंचने के बाद दोनो अपने परिवारों के साथ देहरादून के लिए निकल गए।

इस्राइल से भारत लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड सदन दिल्ली में व्यवस्था की गई है। जिसके बाद यहां से उनको उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।

जानकारी के अनुसार इस्राइल में 18,000 भारतीय नागरिकों के होने की संभावना है जिन्हे भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत उन्हें वापस भारत सुरक्षित ला रही हैं।