अवैध तमंचे व 01 जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

हरबन्स सिंह, एस.पी.सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित…

IMG 20231009 WA0103

हरबन्स सिंह, एस.पी.सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा चैंकिग के दौरान 01 व्यक्ति को अवैध तमंचे व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार संजीत कुमार राठौड़ पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम करने हेतु रेलवे स्टेशन के पास जाहरनगर थाना बनभूलपुरा में चैकिंग के दौरान आरोपी मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा S/o विष्णु वर्मा R/o मूल-ग्राम नयागांव, काली मंदिर के पास, थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी UP हाल निवासी वेलेजली लॉज जजी के पास थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र-31 वर्ष के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर जिसकी कुल लम्बाई करीब 24 सेमी , वैरल की लं0 13 सेमी, बट की लम्बाई करीब -11 सेमी तथा *एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर जिसकी लम्बाई 7 CM है के बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार उपरोक्त आरोपी पूर्व मे भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है ।