32 यात्रियों से भरी बस गिरी गहरी खाई में , 18 का किया रेस्क्यू

नैनीताल। नैनीताल से कालाढूंगी आ रही बस नलनी के पास खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है की बस में 32 यात्री सवार है…

IMG 20231008 215203

नैनीताल। नैनीताल से कालाढूंगी आ रही बस नलनी के पास खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है की बस में 32 यात्री सवार है , जो की हिसार हरियाणा से नैनीताल घूमने आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की बचाव टीम मौके पर पहुंच गयी। राहत व बचाव के लिए रेस्क्यू टीमें रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल पर पहुंची हैं।एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में सवार लोगों में से 18 लोगों को घायलावस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुँचा दिया गया है, टीम द्वारा अभी रेस्क्यू जारी है।