एक के बाद एक लगातार 6 भूकंप के झटको से इमारतें हुई जमींदोज , एक हजार लोगों की मौत

इस बीच लगातार भूकंप के झटको से धरती डोल रही हैं। वही अफगानिस्तान में शनिवार को एक के बाद एक लगातार 6 झटके से कई…

n54518998016967479625831b34fc12ce1f67fcf5b0166adfe025b53b18f913e5e59428de9e59b29fdf2ddf

इस बीच लगातार भूकंप के झटको से धरती डोल रही हैं। वही अफगानिस्तान में शनिवार को एक के बाद एक लगातार 6 झटके से कई इमारतें जमीदोज हो गई। भूकंप से करीब 1000 लोगों की मौत हो गई है।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती हैं। यूएस जीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर हेरात से 40 किमी नॉर्थ वेस्ट में था।

हेरात में रहने वाले बशीर ने बताया की भूकंप आया वह ऑफिस में थे , तभी अचानक इमारतें हिलने लगी। कुछ इमारतों के हिस्से भी गिर गए। अफगानिस्तान में भूकंप फराह और बदगीस प्रांतों में महसूर किया गया।

अफगानिस्तान का बड़ा इलाका भूकंप संभावित है। हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला में यूरेशियन और भारतीय टैक्टोनिक प्लेटों के अभिसरण की वजह से यहां भूकंप अकसर आता रहता है। कई बार हिंदुकुश के भूकंप का असर भारत के दिल दिल्ली तक होता है।