लोगों का पैसा 8 गुना करने का लालच देकर अवैध रूप से सट्टा लगवा रहे दो सट्टेबाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अभियान प्रचलित है।और इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में…

IMG 20231006 WA0147 1

अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अभियान प्रचलित है।और इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में बनभूलपुरा थाना पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के दो अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर छापामारी के दौरान अवैध रूप से सट्टा लगवा रहे दो सट्टेबाजों को पेन, गत्ता एवम सट्टा पर्ची एवं उनके कब्जे से 1470 रुपए एवं 1040 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि यह सट्टेबाज आम लोगों के रूपयो को चार से आठ गुना करने का लालच देकर सट्टा लगवाने का काम करते हैं। जिस आधार पर सट्टेबाजों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं।