अल्मोड़ा ब्रेकिंग- कार खाई में गिरी,7 स्कूली बच्चे और शिक्षक घायल,तीन किए गए हायर सेंटर रिफर

अल्मोड़ा से एक बुरी खबर आ रही हैं। एक कार के खाई में गिरने से 7 बच्चे और वाहन को चला रहे शिक्षक घायल हो…

WhatsApp Image 2023 10 05 at 2.10.17 PM

अल्मोड़ा से एक बुरी खबर आ रही हैं। एक कार के खाई में गिरने से 7 बच्चे और वाहन को चला रहे शिक्षक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग संकुल केंद्र खैरदा में चल रही संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे थे कि अचानक टाटिक हेलीपेड के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी |

कार के खाई में गिरने से वहां बच्चों में चीख पुकार मच गयी लोगो ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुचाया जहाँ तीन बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण हल्द्वानी हायर सेंटर रेफेर कर दिया गया है घायलों में से एक बच्चे की हालत खराब होने पर उसे बीच में ही भवाली अस्पताल में भर्ती कराया गया |

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह आठ बजे घटित हुई लमगड़ा ब्लाक के ठाणा मठेना गांव के रहने वाले आयुष पुत्र इश्वरी लाल , पीयूष पुत्र नारायण सिंह , मयंक पुत्र मनोहर सिंह , दक्ष पुत्र पुष्पा देवी , नेहा आर्य पुत्री प्रकाश, मीनाक्षी पुत्री शंकर राम आज सुबह शिक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी की कार में संकुल केंद्र खैरदा में चल रही संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे थे कि अचानक उनकी कार गहरी खाई में गिर गयी और यह हादसा हो गया |

WhatsApp Image 2023 10 05 at 2.28.14 PM

इधर घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ एकत्रित हो गयी , अल्मोड़ा भ्रमण पर पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रेखा आर्या ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल चाल जाना और मेडिकल कॉलेज के एम्०एस० अशोक कुमार को आवश्यक निर्देश दिए