घर पर ही चाहतीं हैं पार्लर जैसा ग्लो तो अपनाइए यह घरेलू नुस्खा , चेहरे पर आएगी चमक

आजकल की भाग दौड़ और व्यस्तम जिंदगी में महिलाए दिनभर की थकान और तनाव चेहरा डल या काला हो जाता है। यदि आप अपने चेहरे…

n54356662616963297251352774484bff8ee6ff011c4f15db94627c4062cb0a8a749443c7ae8882f98d8e25

आजकल की भाग दौड़ और व्यस्तम जिंदगी में महिलाए दिनभर की थकान और तनाव चेहरा डल या काला हो जाता है। यदि आप अपने चेहरे पर रौनक लाना चाहती है दाग धब्बों से छुटकारा पाना चाहती है तो अपनाइए यह घरेलू नुस्खा जिससे आपके चेहरे से दाग धब्बे हट जाएंगे और आप एक बेदाग चमकती हुई त्वचा पाएंगे।

इसके लिए आप अपने चेहरे पर दही लगा सकतीं हैं, इससे टैनिंग और मृत कोशिकाएं खत्म हो जाती है। दही में ऐसे गुण होते है जो त्वचा को तरोताजा रखते हैं। आप दही में हल्दी लगाकर मिलाए इससे चेहरा और अधिक चमकदार हो जाएगा। दही और हल्दी एक कटोरी में ले और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाए इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दे और फिर साफ ठंडे पानी से धो ले। इस पेस्ट से आपके चेहरे पर जबरदस्त ग्लो आएगा। इसके साथ ही आप दही में बेसन मिलाकर भी लगा सकतीं हैं। इससे टैनिग दूर होगी।