भूकंप के झटको से हिला उत्तराखंड , इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर ”2:52 पर नैनीताल में तेज भूकंप के झटके से नैनीताल हिल उठा, भूकंप…

IMG 20231003 152007

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर ”2:52 पर नैनीताल में तेज भूकंप के झटके से नैनीताल हिल उठा, भूकंप का केंद्र नेपाल था। यह भूकंप के झटके जिले केनैनीताल ,हल्द्वानी ,लालकुआं में महसूस किए गए।भूकंप की तीव्रता रेक्टर में 5.5 मापी गई, जिसका केंद्र नेपाल के भाटेखोल है। भूकम्प के झटके तीन देश नेपाल, भारत और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए।