ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग ने चलाया सफाई अभियान

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय के शिक्षकों सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों और छात्र,छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया। इस…

Gyan Vigyan Children Academy Hawalbagh launched cleanliness campaign

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय के शिक्षकों सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों और छात्र,छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया।


इस अभियान की शुरूवात एक रैली निकालकर की गई। रैली विद्यालय परिसर से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग,प्रसार प्रशिक्षण केंद्र,ब्लॉक मुख्यालय पहुंची।विद्यालय परिसर के साथ ही उसके आस-पास,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,खण्ड विकास कार्यालय आदि स्थानों में साफ सफाई की गई। सफाई अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग,विकास खंड तथा बाल विकास परियोजना के कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की।

Gyan Vigyan Children's Academy conducts cleanliness drive


विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक हेम सती,जीवन सिंह, गोविंद कुमार, मुकेश कुमार, पीयूष धौनी, प्रियंका,रश्मि पंत,गीता नेगी,गीता मुस्यूनी, गीतांजलि पंत, ममता जोशी शोभा बिष्ट के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा० फरबू सिंह खम्पा,डा०क्रांति कुमार,डा० रेनुका डा०सी०एस०जोशी, तनुजा नगरकोटी, ​खंड विकास अधिकारी ​हवालबाग केशर सिंह बिष्ट,गिरीश चंद्र आर्य,उमापति पाण्डेय,शंभूदत्त जोशी,सरोज आर्य बाल विकास विभाग की विनीता सक्सेना,बसु पाण्डेय,हंसी रौतेला,करुणा टम्टा आदि मौजूद थे।