जंगल किनारे बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप , खंगाले जा रहें सीसीटीवी

जंगल किनारे एक साथ 15 बंदरों के शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बंदरों के शव देहरादून के डोईवाला…

IMG 20230930 161429

जंगल किनारे एक साथ 15 बंदरों के शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बंदरों के शव देहरादून के डोईवाला इलाके के मणि माई मंदिर जंगल किनारे मिले है। वन विभाग को टीम ने सभी बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बंदरों को जहर देकर मारने या फूड पॉइजनिंग की वजह से जंगल में फेकने की संभावना जताई जा रही है। वन विभाग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ डोईवाला में मुकदमा दर्ज कर दिया है।वही मामले की तफ्तीश के लिए वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त टीम बनाई है। वही सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहें है।

देहरादून डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी का कहना है कि बंदर अब वाइल्डलाइफ में नहीं आता है, इसलिए हमारा कोई ज्यादा इसमें रोल नहीं है। लेकिन, मानवीय दृष्टि से मामला गंभीर है, इसलिए हमने अपनी तरफ से एक एफआईआर देहरादून पुलिस को दी है। अभी इस मामले की आगे की जांच देहरादून पुलिस करेगी। ऐसे में जांच के बाद ही इन बंदरों की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।