सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम हल्द्वानी ने खोया मोबाईल बरामद कर किया सुपुर्द

शिकायतकर्ता एमएस परिहार जो कि आर्मी में तैनात हैं, द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में आकर अपने मोबाईल फोन नैनीताल काॅपरेटिव बैंक तिराहे के आस-पास गुुम…

IMG 20230928 WA0123

शिकायतकर्ता एमएस परिहार जो कि आर्मी में तैनात हैं, द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में आकर अपने मोबाईल फोन नैनीताल काॅपरेटिव बैंक तिराहे के आस-पास गुुम हो जानेे के सम्बन्ध में सूूचना दी गयी।

सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा फुटेज खॅगाल एवं मोबाईल की लोकेशन मालूम कर उक्त खोया मोबाईल बरामद किया गया।

कांस्टेबल राजेन्द्र द्वारा शिकायतकर्ता को खोया मोबाईल सुुपुुर्द कियाा गया।अपना खोया मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।