कमिश्नर दीपक रावत ने अध्यापकों व प्रधानाचार्य को लगाई फटकार , स्कूली बच्चों ने करी अध्यापकों की शिकायत

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को अटल उत्कृष्ट आदर्श इन्टर कालेज फूलचौड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाएं…

IMG 20230926 202329

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को अटल उत्कृष्ट आदर्श इन्टर कालेज फूलचौड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी और विभिन्न विषयों में बच्चों को नहीं पढाने पर प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान बच्चों ने आयुक्त को बताया गया कि विद्यालय में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय के अध्यापक द्वारा विषय में उन्हें कुछ नही पढाया जाता है, अध्यापक द्वारा सेल्फ स्टडी ही कराई जाती है तथा अंग्रेजी के चैप्टर में केवल सांराश बताया जाता है। जिस पर आयुक्त ने शिक्षक को क्लास लेने के निर्देश दिये।

उन्होंने मौके पर एडी शिक्षा को निरीक्षण नोट भेजने के निर्देश दिये साथ ही यह भी कहा कि एडी शिक्षा विद्यालय में स्कूल का निरीक्षण करें। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि प्रत्येक क्लास की मानिटरिंग की जाए साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा एडी शिक्षा के निरीक्षण के उपरान्त दोबार विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा।