अल्मोड़ा: जीआईसी गंगानगर के छात्र मोहित अधिकारी ने संस्कृत ओलंपियाड(Sanskrit Olympiad) में राष्ट्रीय‌ स्तर पर दूसरे स्थान पर

Mohit Adhikari, student of GIC Ganganagar, stood second at the national level in Sanskrit Olympiad अल्मोड़ा, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा 03 सितंबर को…

Screenshot 2023 0926 160756

Mohit Adhikari, student of GIC Ganganagar, stood second at the national level in Sanskrit Olympiad

अल्मोड़ा, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा 03 सितंबर को आयोजित संस्कृत ओलम्पियाड (Sanskrit Olympiad)में जीआईसी गंगानगर मोतियापाथर के मोहित अधिकारी ने राष्ट्रीय‌ स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

मोहित अधिकारी
मोहित अधिकारी


मोहित राज्य स्तर पर पहले स्थान पर रहे हैं। इसी विद्यालय‌ के विवेक पांडे राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रहे हैं।


विद्यालय के शिक्षक तारा सिंह बिष्ट ने बताया कि कक्षा 6th से 8th वर्ग में जीआईसी गंगानगर, मोतियापायर, लमगड़ा (अल्मोड़ा, उत्तराखंड ) के 7 के छात्र मोहित अधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र विवेक पाण्डेय ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट ने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को बधाई दी है। मोहित पुत्र दीपक अधिकारी मोरी पट्यूरी गांव का रहने वाला है।