Almora: डोबा गांव में चल रही है भागवत कथा, वैदिक प्रसंगों से भाव विह्वल हो रहे हैं लोग

Almora: Bhagwat Katha is going on in Doba village अल्मोड़ा, हवालबाग ब्लॉक के ग्रामसभा डोबा के देवी मंदिर में भागवत कथा का आयोजन हो रहा…

Screenshot 2023 0926 083822

Almora: Bhagwat Katha is going on in Doba village

अल्मोड़ा, हवालबाग ब्लॉक के ग्रामसभा डोबा के देवी मंदिर में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।
फसली माह असोज के महीने की व्यस्तता के बावजूद मंदिर में भारी भीड दिख रही है।

Bhagwat Katha is going on in Doba village
Bhagwat Katha is going on in Doba village


क्षेत्रवासियों के अलावा जिला अल्मोड़ा नैनीताल के अलावा बागेश्वर जिले के साथ साथ बाहरी राज्यों के भगवत प्रेमी मंदिर में भागवत कथा का आनंद ले रहे है ।
कथा वाचक व्यास की भूमिका गांव के ही विमल गुरुरानी निभा रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधि गोपाल गुरुरानी ने बताया कि पूर्व राज्य सभा सांसद और स्थानीय विधायक ने भी कथा का पूर्ण आनंद लिया।
उन्होंने बताया कि व्यास विमल गुरुरानी का मूल जन्म स्थान भी डोबा है कथा में भगवान कृष्ण के प्रेम का ऐसा वर्णन सुनाया सभी की आंख भर आई।