पलक झपकते ही अजगर ने कुत्ते को बना दिया निवाला

अजगर ने खेत में बैठे कुत्ते को निगल दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। यह घटना…

IMG 20230925 193850

अजगर ने खेत में बैठे कुत्ते को निगल दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। यह घटना हल्द्वानी वन प्रभाग के चोरगलिया क्षेत्र की है। यहां पर 17 फीट लंबे अजगर ने खेत में बैठे कुत्ते को पलक झपकते निगल दिया।

जिसकी सूचना वन विभाग को दी टीम मौके पर पहुंची सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में वन क्षेत्राधिकारी भुपाल सिंह मेहता , वन दरोगा मोहन लखेड़ा , वन बीट अधिकारी राहुल , राजेंद्र जोशी आदि शामिल रहे।