पुलिस ने 25 नशीले इंजेक्शन के साथ एक नशा तस्कर को किया गया गिरफ्तार

नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प 2025 के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध…

IMG 20230925 WA0090

नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प 2025 के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।जिस क्रम में एसपी सिटी हरबंस सिंह हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा निवासी मो. जुनेद उर्फ गप्पू को 20 अदद LEEGESIC 2 ML तथा 05 अदद AVIL 10 ML इन्जेक्शन कुल 25 अदद नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि उक्त पूर्व में स्मैक की तस्करी, चोरी, नकबजनी, लूट, आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका हैं।

इस दौरान पुलिस टीम में1-थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी2- उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौड़3- कांस्टेबल 427 ना०पु० परवेज अली,4- कांस्टेबल 531 नापु० सुरेन्द्र सिह,5- कांस्टेबल 834 ना०पु० राजा गौतम रहें।