पुलिस टीम ने एक किलो 05 ग्राम चरस के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने एक किलो 05 ग्राम चरस के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तारमुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाये गये अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025…

IMG 20230923 WA0186

पुलिस टीम ने एक किलो 05 ग्राम चरस के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तारमुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाये गये अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत अशोक कुमार डी.जी.पी. उत्तराखण्ड के निर्देशन में प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को *नशा मुक्त* बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के एसओजी एएनटीएफ टीम व समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा – निर्देशित दिये गये हैं । प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम /यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी ए0एन0टी0एफ0, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक, के द्वारा मय पुलिस बल के ठण्डी सड़क संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय हल्द्वानी में चैकिंग के दौरान स्कूटी संख्या- UK04 AN 3881 में 02 व्यक्तियों के कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 500/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ के दौरान आरोपी अनीश द्वारा बताया गया कि वो अलीगढ का रहने वाला है जहाँ पर पहाड़ की चरस काफी महंगे दामों में बिकती है इस बीच अनीस पहाड़ आया था इस दौरान उसकी मुलाकात सुरेश निवासी ओखलकाण्डा से हुई और दोनों की जान-पहचान हो गयी और उसने सुरेश से चरस खरीदने के लिये सम्पर्क किया फिर सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस अनीस को सप्लाई करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया । अभियोग में फरार अभियुक्त सुरेश के संबंध में धारा 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है । मौ0 अनीश पुत्र मौ0 रसीद निवासी आफताब मंजिल कालोनी आफसा सुलेमान सिविल लाईन मुस्लिम यूनिर्वसिटी के पास शमसाद मार्केट थाना सिविल लाईन जिला अलीगढ उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष , विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कोटली ओखलकांडा थाना खन्स्यू जिला नैनीलाल गिरफ्तार आरोपीयों के कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम चरस व चरस खरीदने के लिये प्रयुक्त 57400/- रू0 व चरस की तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या- UK04 AN 3881 बरामद । आपराधिक इतिहास दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रहा है । गिरफ्तारी टीम1. उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक- चौकी प्रभारी भोटिया पडाव 2. हेड कांस्टेबल संजीत राणा – कोतवाली हल्द्वानी 3. कांस्टेबल अशोक सिंह – एसओजी रहें।