आल वेदर रोड पर बोल्डर गिरने से घाट— पिथौरागढ़ मार्ग हुआ बंद

पिथौरागढ़। आल वेदर रोड पर घाट – पिथौरागढ़ के बीच चुपकोट बैंड में शुक्रवार अपराह्न भारी बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया, जिससे दर्जनों…

breaking

पिथौरागढ़। आल वेदर रोड पर घाट – पिथौरागढ़ के बीच चुपकोट बैंड में शुक्रवार अपराह्न भारी बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया, जिससे दर्जनों यात्री और वाहन दोनों ओर फंस गए। इनमें मरीजों को ले जा रहे वाहन भी शामिल थे।


शुक्रवार अपराह्न करीब एक बजे चुपकोट बैंड में आल वेदर रोड पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरे। कुछ बड़े बोल्डर उसी रोड के निचले हिस्से से भी लुढ़क कर नीचे पहाड़ी में फंस गए, जो नीचे स्थित गांवों के लिए भी खतरा बन गए हैं। पिथौरागढ़ को हल्द्वानी व टनकपुर से जोड़ने वाली रोड दिन के समय एकाएक बंद होने से यात्री व मालवाहक वाहन जहां तहां फंस गए।

धूप व गर्मी के बीच यात्रियों, और बाहर इलाज के लिए जा रहे मरीजों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। शाम पांच बजे तक भी मार्ग नहीं खुल पाया था, हालांकि आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे तक मार्ग के खुलने की संभावना जताई गई। इसके अलावा जनपद में भूस्खलन के चलते सोबला दर तिदांग बार्डर सहित 10 ग्रामीण मार्ग भी शाम तक बंद थे।