पुलिस ने गुमशुदा युवती को सकुशल किया बरामद , परिजनों ने ली राहत की सांस , पुलिस का जताया आभार

अल्मोड़ा। लापता युवती को सोमेश्वर पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।मिली जानकारी के अनुसार विगत 20 सितंबर को सोमेश्वर निवासी एक…

IMG 20230922 144431

अल्मोड़ा। लापता युवती को सोमेश्वर पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 20 सितंबर को सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री 19 सितंबर को गैस का सिलेंडर भराने के लिए बाजार आई हुई थी, जो काफी देर होने के बाद बाद भी घर नही पहुंची, जिसके बाद परिजनों द्वारा ढूढ़खोज की गई लेकिन उसका कुछ पता नही चल पा पाया। जिस पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

परिजनों ने तहरीर पर थाना सोमेश्वर में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा को शीघ्र तलाश करते हुए बरामद करने के निर्देश दिये गये। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की थाना क्षेत्र में तलाश करते हुए वाहन चालकों को गुमशुदा की फोटो/पम्पलेट दिखाकर पूछताछ की। इसके बाद विगत दिवस गुमशुदा युवती को थाना क्षेत्र लोध से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा को सकुशल वापस पाकर परिजनों द्वारा सोमेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, महिला उ.नि. मोनी टम्टा, हे.कां. गोपाल गिरी मौजूद थे।