एनआई एक्ट में फरार चल रहे वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत आज गुरुवार को उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक चौकी प्रभारी भोटिया…

IMG 20230921 WA0249

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत आज गुरुवार को उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव टीम द्वारा फौज बाद संख्या 2856/21 धारा 138 एन आई एक्ट से संबंधित अभियुक्त मंजू कोरंगा पत्नी सतीश जयसवाल निवासी वार्ड नंबर 3 आवास विकास कॉलोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल के घर एवं सम्भावित ठिकानों में दबिश दी गयी परन्तु नहीं मिली घर पर मौजूद लोगों से अभियुक्ता का मोबाइल लिया गया।


जिन्हे फोन करके चौकी बुलाया और अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जारी एनबी ब्ल्यू दिखाकर नियमानुसार हस्वकायदा पुलिस हिरासत में लिया गया एवं फौज वाद संख्या 632/22 धारा 138 एन आई एक्ट से संबंधित अभियुक्त सतीश जायसवाल पुत्र महादेव जायसवाल निवासी कुल्यालपुरा गली नंबर 10 भोटिया पड़ाव थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल से संबंधित जारी एन बी ब्ल्यू/ धारा 83 सीआरपीसी कुर्की आदेश तमिली हेतु दबिश दी गई अभियुक्त उक्त पत्ते पर मौजूद मिला जिसे वारंट दिखाकर पुलिस हिरासत में लिया गया।