आईपीएस बताकर अर्धनग्न फोटो हटाने के नाम पर कर डाली 85 हजार की ठगी,पुलिस ने इटावा से दबोचा

पिथौरागढ़। हजारों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने इटावा,उत्तर प्रदेश से दबोच लिया। विगत 29 जुलाई को जगमोहन जोशी,निवासी ग्राम…

news

पिथौरागढ़। हजारों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने इटावा,उत्तर प्रदेश से दबोच लिया।


विगत 29 जुलाई को जगमोहन जोशी,निवासी ग्राम पोखरी, पिथौरागढ़ ने थाना गंगोलीहाट में एक तहरीर दी थी। बताया कि इसी साल 15 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज कर किसी लड़की के पास उनकी अर्द्ध नग्न फोटो – वीडियो होने तथा लड़की के भाग जाने की बात कही। साथ ही उसने स्वयं को आईपीएस अधिकारी बताकर फोटो – वीडियो हटाने के नाम पर उनसे 85 हजार रुपये ठग लिये।


तहरीर पर थाना गंगोलीहाट में धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई हरीश सिंह, चौकी प्रभारी पनार ने शुरू की। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच आगे बढ़ाई, जिसमें अभियुक्त सोनू शर्मा उम्र 20 वर्ष पुत्र अरविन्द कुमार, निवासी यशोदा नगर,पंचावली रोड थाना फ्रैंड्स कॉलोनी जनपद इटावा का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर सीआरपीसी की धारा 41 (क) का नोटिस दिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया।