शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म ,युवती ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

नैनीताल। मुरादाबाद से नैनीताल घूमने आई एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर महिला ने…

30 04 2021 dirty pic 21604379

नैनीताल। मुरादाबाद से नैनीताल घूमने आई एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि भोजपुर मुरादाबाद निवासी शमशाद नाम के युवक से उसका प्रेम प्रसंग करीब एक डेढ़ साल से चल रहा था। कहा कि 16 सितम्बर को युवक ने महिला से शादी करने की बात कही और उसको लेकर नैनीताल घूमने आ गया। जहां पहुंचकर दोनो एक होटल में रुके।

इस बीच युवक ने महिला से जबरन शारीरिक संबंध बना लिए, महिला ने बताया कि उसके द्वारा इस बात का विरोध भी किया गया तो उसी दिन दोनो घर के लिए वापस लौट गए , लेकिन युवक महिला को काठगोदाम में वाहन से उतार कर अकेला छोड़ भाग गया। जिस पर महिला ने पुलिस से युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया की युवती की मेडिकल जांच करने के साथ ही आरोपी शमशाद के खिलाफ अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।