Almora- स्कूल को निकला छात्र हुआ लापता,ढूंढने में करें मदद

अल्मोड़ा। घर से स्कूल के लिए निकला एक बच्चा लापता हो गया है। बच्चा शहर से लगे ग्राम माल का रहने वाला है। 13 वर्षीय…

Student who left for school goes missing, help in finding him

अल्मोड़ा। घर से स्कूल के लिए निकला एक बच्चा लापता हो गया है। बच्चा शहर से लगे ग्राम माल का रहने वाला है। 13 वर्षीय संचित मनराल,पुत्र राजन मनराल,स्कूल की यूनीफार्म में घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन तब से वह लापता हो गया। संचित रानीधारा स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज में कक्षा 7वीं कक्षा का छात्र है।


ग्राम प्रधान राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि बच्चे के परिजन और आसपास के लोग बालक को ढूंढने की कोशिश में जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि उक्त बालक को सुबह 9:30 बजे जाखनदेवी क्षेत्र में भी देखा गया था।उसके परिजनों द्धारा पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

ग्राम प्रधान ​राजेंद्र बिष्ट ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी उक्त बालक से संबंधित सूचना मिले तो वह उनके दूरभाष नंबर 9536503819 पर संपर्क कर सकता हैं।