ऑनलाइन ठगी : मथुरा से दबोचे गए महिला सहित दो ठग

पिथौरागढ़। फोन पर दोस्त – रिश्तेदार बनकर हजारों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को पिथौरागढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दबोचा…

Online fraud: Two thugs including a woman caught from Mathura

पिथौरागढ़। फोन पर दोस्त – रिश्तेदार बनकर हजारों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को पिथौरागढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दबोचा है।


विगत 12 अगस्त को राहुल भट्ट, निवासी गुरना पिथौरागढ़ ने पुलिस कार्यालय में एक तहरीर दी थी। बताया कि 4 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को उनका मित्र – रिश्तेदार बताते हुए उनसे 39 हजार 999 रुपये ठग लिये।


तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना एसआई मनोज कुमार ने शुरू की। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच आगे बढ़ाई जिसमें एक महिला सहित 2 अभियुक्त प्रकाश में आए। इनमें शकील उम्र 25 वर्ष पुत्र कंझा तथा रिजवाना उम्र 23 वर्ष पत्नी शकील निवासी ग्राम नगला उटावर,चौकी बांगर,मथुरा उत्तर प्रदेश को उनके घर पर दबिश देकर सीआरपीसी की धारा 41(क) का नोटिस दिया गया।