पिथौरागढ़ में खुली कर्मचारी राज्य बीमा योजना की डिस्पेंसरी, इन लोगों को मिलेगा लाभ

पिथौरागढ़‌। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को वर्चुवल माध्यम से पिथौरागढ़ के लिन्ठ्यूड़ा स्थित बीएसएनएल भवन में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत स्थापित…

ESIC dispensary opened in Pithoragarh

पिथौरागढ़‌। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को वर्चुवल माध्यम से पिथौरागढ़ के लिन्ठ्यूड़ा स्थित बीएसएनएल भवन में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत स्थापित औषधालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा एवं जिलाधिकारी रीना जोशी ने संयुक्त रूप से फीता काटा।


कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत तैनात चिकित्सक डॉ अशोक दीवान ने बताया कि इस औषधालय से ऐसे श्रमिक निःशुल्क दवा प्राप्त कर सकेंगे जिनका मासिक वेतन अथवा मानेदय रूपये 21 हजार या 21 हजार से कम है तथा जिनका कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कटता है।