एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस में पेंशन का झांसा देकर 4 लाख ठगे

पिथौरागढ़। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में पेंशन का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले एक और अभियुक्त को पुलिस ने मध्य प्रदेश से दबोचा है। इस…

IMG 20230914 WA0003

पिथौरागढ़। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में पेंशन का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले एक और अभियुक्त को पुलिस ने मध्य प्रदेश से दबोचा है। इस मामले में दो अभियुक्तों को पूर्व में सीआरपीसी का का नोटिस दिया जा चुका है। इसी साल 5 जनवरी को अनूप सिंह निवासी कृष्णापुरी पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में एक तहरीर दी थी।

बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उनसे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के जरिये पेंशन देने के नाम पर 4 लाख 16 हजार रूपयों की धोखाधड़ी की है। इस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 66 डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल आगे बढ़ाई, जिसमें अभियुक्त सोहन जायसवाल पुत्र हृदयलाल जायसवाल, निवासी इन्द्राप्रस्थ नगर, वॉर्ड नम्बर 1, नई बस्ती पिपराव टोला, पुलिस लाइन के पास कोतवाली सीधी, जिला सीधी का नाम सामने आया। पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया।