14 और 15 सितंबर को होगा नैनीताल में पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के ​अभिलेखों का सत्यापन

नैनीताल। नैनीताल जिले में 14 और 15 सितंबर को नैनीताल में पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के ​अभिलेखों का सत्यापन होगा। जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने…

news

नैनीताल। नैनीताल जिले में 14 और 15 सितंबर को नैनीताल में पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के ​अभिलेखों का सत्यापन होगा। जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने यह जानकारी दी।


जिलाधिकारी ने बताया कि बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार से जनपद नैनीताल के लिए कुल 53 अभ्यर्थी पटवारी,लेखपाल परीक्षा में चयनित हुए है। जनपद में दो दिन 14 व 15 सितम्बर को इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन किए जाएंगे।


अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्थवाल,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बी0एस0 देवड़ी,अपर सांख्यिकी अधिकारी मीना नेगी और वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक निर्मल भट्ट सदस्य बनाए गये है।उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर को लेखपाल और 15 सितम्बर को राजस्व उपनिरीक्षक/पटवारी के अभिलेखों का सत्यापन किया जायेगा। जिला कार्यालय,नैनीताल में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक समिति अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र,शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन करेगी।