शहीद मोहन सिह जीना इंटर कॉलेज शीतलाखेत में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

शहीद मोहन सिह जीना राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत में बीते दिवस शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत…

Teacher's Day celebrated with pomp in Shaheed Mohan Singh Jeena Inter College Shitalakhet

शहीद मोहन सिह जीना राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत में बीते दिवस शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या सीता राणा ने डा० सर्वपल्ली राधाकृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलन किया। इस मौके पर बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम की खास बात रही कि मंच संचालन कक्षा ग्यारह व बारह के बच्चो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया।

Teacher s Day celebrated with pomp in Shaheed Mohan Singh Jeena Inter College Shitalakhet

इस अवसर पर प्रधानाचार्या सीता राणा,मृणाल नेगी,भाष्कर पाण्डे,देवेश तिवारी,आरजू खान विजय कुमार,नन्दा,सतीश रिखाड़ी,अजिता ऐरी,ऊषा गोस्वामी, दीवान राम,हीरा सिंह,राजन सिंह,पार्वती गोस्वामी,चन्द्रकला आदि उपास्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्य सीता राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।