आर्मी वाला बताकर ठग लिए पौने दो लाख रुपये,पुलिस ने हाथरस से धर दबोचा

पिथौरागढ़। अपने को सेना का जवान बताकर करीब पौने दो लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने हाथरस, उत्तर प्रदेश से दबोच…

cheated-one-and-a-half-lakh-rupees-by-pretending-to-be-an-army-man-police-arrested-him-from-hathras

पिथौरागढ़। अपने को सेना का जवान बताकर करीब पौने दो लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने हाथरस, उत्तर प्रदेश से दबोच लिया।


विगत 1 जुलाई को विपिन चन्द्र ने कोतवाली पिथौरागढ़ में एक तहरीर दी। बताया कि एक व्यक्ति ने फोन पर खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताया। जिसके बाद अच्छे दामों में कापियां मंगवाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

इस पर कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में एक टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच आगे बढ़ाई, जिसमें अभियुक्त मोरध्वज उर्फ अंकित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम अंडोली, थाना हुसैन, जिला हाथरस को सीआरपीसी का नोटिस पुलिस व कोर्ट के समक्ष पेश होने हिदायत दी।