ब्रेकिंग-: अल्मोड़ा-हल्द्धानी मार्ग में क्वारब पुल के पास मलबा आने से यातायात बंद

अल्मोड़ा और नैनीताल जिले को जोड़ने वाले क्वारब पुल के पास मलबा आने से यातायाद अवरूद्ध हो गया हैं। वाहन वैकल्पिक रास्तों से अपने गंत्वय…

Traffic stopped due to debris near Qarab bridge on Almora-Haldhani route.

अल्मोड़ा और नैनीताल जिले को जोड़ने वाले क्वारब पुल के पास मलबा आने से यातायाद अवरूद्ध हो गया हैं। वाहन वैकल्पिक रास्तों से अपने गंत्वय की ओर जा रहे है।


जानकारी के अनुसार आज सुबह अल्मोड़ा- हल्द्वानी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास मलबा एकत्रित हो गया।सड़क पर मलबा आने से यातायात बंद हो गया।


जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है। फिलहाल हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले और अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को रानीखेत होते हुए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।