अल्मोड़ा में पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया शिशु मंदिर के बच्चों ने रक्षाबंधन

सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम,अल्मोड़ा के बच्चों ने रक्षाबंधन के पर्व को पेड़—पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित…

children-of-shishu-mandir-celebrated-rakshabandhan-by-tying-raksha-sutra-to-trees-and-plants-in-almora

सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम,अल्मोड़ा के बच्चों ने रक्षाबंधन के पर्व को पेड़—पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया।


विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां शारदा और मां भारती को राखी अर्पित करते हुए समस्त विद्यालय परिवार की ओर से समस्त नगर वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।


इस त्यौहार को एक अनोखे रूप में भी विद्यालय में मनाया गया जिसमें शिशु वाटिका के नन्हे-मुन्ने भैया बहनों ने जीवन रक्षक,प्राण वायु देने वाले वृक्षों को,जल आदि को संरक्षित करने की शपथ ली।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिशन सिंह बिष्ट ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व और भद्र के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर छोटी छोटी रोचक कहानियों की बच्चों को जानकारी दी गई। शिशु वाटिका के बच्चों ने प्रकृति संरक्षण के लिए पेड़ पौधों को राखी बांधी और स्कूल के बच्चों ने आपस में राखी बांधकर एक दूसरे की रक्षा का वचन दिया।


इस मौके पर हरीश मेहता,विनोद जोशी,हरीश बिष्ट,महेश जोशी,केदार मिश्रा,बबीता, रेखा,हेमा,रजनी,भगवती,भावना,हेमा भट्ट,उमा,राजेश लोहनी,भावना,कल्पना,नेहा, नमिता, आनंद भट्ट,भुवन पांडे,निशा,नवीन जोशी,संजय जोशी,लता सहित स्कूल सभी शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी मौजूद रहे।