उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत,बच्ची गंभीर रूप से घायल

उत्तराखण्ड में हुए भीषण सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक सड़क हादसा…

accident

उत्तराखण्ड में हुए भीषण सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक सड़क हादसा उत्तराखंड के रुड़की के झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर खजूरी चौक के समीप हुआ है।

एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार पति पत्नी व उनकी बच्ची को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी को तीनो बेसुध होकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में सोनू पुत्र एहसान , राजमा पत्नी सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनकी 3 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा निजी वाहन से तीनो को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।वही ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल है जिसको भी उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


ट्रैक्टर सवार व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वही झबरेदा थाना क्षेत्र अधिकारी बहादुर सिंह ने भी मौके का जायजा लिया।