मिजोरम में निर्माणाधीन पुल ​गिरने से 18 की मौत

आइजोल। बुधवार को मिजोरम से एक दुखद समाचार सामने आया है। खबर है कि राजधानी आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके के पास…

news

आइजोल। बुधवार को मिजोरम से एक दुखद समाचार सामने आया है। खबर है कि राजधानी आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके के पास कुरुंग नदी पर रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिर गया।

जानकारी के अनुसार पुल के गैंट्री गर्डर्स के ढहने के कारण पुल टूट गया। गैंट्री गर्डर्स एक मशीन है जो बुनियादी ढांचे को उठाकर पुल पर रखती है।
रेलवे पुल गिरने से 18 श्रमिकों की मौत हो गई वहीं कई अन्य अभी भी लापता हैं। हालांकि इस दुर्घटना के तुरंत बाद से ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। वहीं घटना की जांच को उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।