तो सितंबर माह में होंगे पंचायत चुनाव, पंचायती राज विभाग ने शुरू की तैयारी, 12 मई तक घर-घर होगा मतदाताओं का सर्वेक्षण

देहरादून डेस्क : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं, मतदाता सूची जारी करने की कवायद में विभाग जुट गया है किसी…

देहरादून डेस्क : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं, मतदाता सूची जारी करने की कवायद में विभाग जुट गया है किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची से न छूटे इसके लिए विभाग घर घर जाकर वोटरों का सर्वेक्षण करेगा ताकि किसी का भी नाम वोटर लिस्ट से न छूटे, इसके अलावा 18 साल पूरा कर चुके नए वोटरों का नाम भी मतदाता सूची में चढ़ाया जाएगा |
विभागीय सूत्रों के अनुसार सब कुछ सामान्य रहा तो सितंबर माह में पंचायत चुनाव हो सकते हैं, इसी को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं,
कुल मिलाकर पंचायत यानी ग्रामीण क्षेत्रों में वोटर बनने का अभी एक और मौका है।
मालूम हो कि मतदाता सूची बनाते समय निकाय चुनाव जैसी गड़बड़ी न रहे, इसके लिए प्रशासन और पंचस्थानी चुनाव कार्यालय एक-एक गांव की सूची को गंभीरता से तैयार करने में जुट गया है। इसके लिए 12 जुलाई तक अंतिम सूची का प्रकाशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस बीच तैयार सूची को जन सामान्य को उपलब्ध कराया जाएगा। मंगलवार से ही विभाग के तय बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सर्वेक्षण करेंगे | पंचस्थानी कार्यालय का दावा है कि एक-एक गांव की सूची पारदर्शिता से बनाई जा रही है। इसमें प्रत्येक परिवार तक बीएलओ को पहुंचाया जा रहा है। ताकि सूची से नाम छूटने की कोई गुंजाइश ही न रहे। 15 अप्रैल से निर्वाचक नामावली का कार्य शुरू हो गया है। 12 जुलाई तक यह कार्य पूरा होगा। इसमें क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव के लिए सूची तैयार होनी है। एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्ति सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 23 अप्रैल से 12 मई तक बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों का सर्वे करेंगे। 13 से 16 मई तक निर्वाचक नामावलियों की पाडुलिपिया तैयार की जाएंगी।

यह है पंचायतीराज विभाग की कार्ययोजना

12.मई तक मतदाता सर्वेक्षण होगा, 17 व 18 मई को पाडुलिपिया पंचास्थानी चुनावालय में जमा होंगी, 20 मई से 16 जून तक नामावलियों की डाटा इंट्री की जाएगी |
17 व 18 जून को नामावलियों की प्रतिया मतदान केंद्रों में रखी जाएंगी। 19 जून को निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन।
20 से 26 जून तक दावे, आपत्तिया प्राप्त किए जाएंगे। 27 से जून से एक जुलाई तक दावे आपत्तियों की जांच एवं निस्तारण किया जाएगा |2 व 3 जुलाई को पूरक सूची की पाडुलिपिया तैयार होंगी। 4 व 5 जुलाई को पंचस्थानी चुनाव कार्यालय को उपलब्ध की जाएगी।
6 से 10 जुलाई तक पूरक सूचियों की डाटा एंट्री होगी।11 जुलाई को तैयार नामावली को अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा।12 जुलाई को तैयार नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा |