सख्ती : पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भरे सैंपल

टनकपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम की ओर ले मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र की दुकानों में छापा मारकर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांची। इस दौरान…

टनकपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम की ओर ले मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र की दुकानों में छापा मारकर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांची। इस दौरान खराब गुणवत्ता की सामग्री के अंदेशे के आधार पर पांच दुकानों के सेम्पल भरे गये।

मेले के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने ठुलीगाड़ हनुमान चट्टी सेलागाड भैरव मंदिर सिधमोड काली मंदिर क्षेत्र की दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच की। इस दौरान खाघ सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान कोल्ड ड्रिंक खाद्य सामग्री के पांच सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने ने बताया कि इस दौरान दुकानों में बासी खाना दूषित खाद्य सामग्री पाई गई जिसे मौके पर नष्ट कराया गया।

जलजीरा बने शुद्ध जल में
मेले के दौरान जलजीरा बेच रहे विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जलजीरा में शुद्ध पेयजल का प्रयोग करने के सख्त निर्देश दिए।