उत्तराखण्ड ब्रेकिंग— नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, आरोपी के घर में मिली किशोरी

पिथौरागढ़। बहला फुसलाकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके घर से किशोरी को बरामद…

uttarakhand-breaking--youth-arrested-for-raping-a-minor

पिथौरागढ़। बहला फुसलाकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके घर से किशोरी को बरामद किया गया है।


बीते 20 अगस्त को पिथौरागढ़ के एक गांव के व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी। बताया कि उनकी 16 वर्षीया बेटी 19 अगस्त की सुबह अपनी बुआ के घर से अस्पताल जाने की बात कहकर निकली थी, परन्तु शाम तक वह घर वापस नहीं आयी। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच महिला एसआई प्रियंका मौनी को सौंपी गई। साथ ही एसपी के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंचल शर्मा के नेतृत्व में लड़की की तलाश के लिए टीम गठित की गयी।


मुखबिर की सूचना पर नाबालिग लड़की को ग्राम जगतड़ से संदीप टम्टा उम्र 21 वर्ष पुत्र अशोक राम, निवासी ग्राम जगतड़ पोस्ट पाभै थाना पिथौरागढ़ के घर से बरामद किया गया। लड़की ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि संदीप टम्टा से उसकी जान पहचान लगभग 9 माह पूर्व हुई थी। दोनों एक दूसरे से फोन पर बातें करते थे।


लड़की के अनुसार करीब 2 महीने पहले संदीप टम्टा ने नाकोट के जंगल में जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इसके बाद संदीप ने अलग-अलग समय में 3-4 बार जंगल में ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। उसे शक है कि इसके चलते वह गर्भवती हो गई है। इस बीच संदीप द्वारा उससे शादी के लिए कहने पर वह 19 अगस्त को घर से बिना बताये संदीप के साथ उसके घर चली गई।


बताया कि संदीप के दो घर हैं, जिस घर में वह रह रहे थे वहां कोई नहीं रहता है। लड़की के प्रारम्भिक बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 365 का लोप कर आरोपी संदीप टम्टा के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर दी। साथ ही आरोपी संदीप टम्टा को उसका जुर्म बताकर गिरफ्तार कर लिया गया। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।