Almora- केएमवीएन(KMVN) के स्थापना की 47वीं वर्षगांठ मनाई

Almora- celebrated the 47th anniversary of the establishment of KMVN अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के होली-डे- होम में हुए एक कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल विकास निगम(KMVN)…

celebrated-the-47th-anniversary-of-kmvn-in-Almora

Almora- celebrated the 47th anniversary of the establishment of KMVN

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के होली-डे- होम में हुए एक कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल विकास निगम(KMVN) के स्थापना की 47वीं वर्षगांठ मनाई गई।


कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया जहां वक्ताओं ने पिछले 47 सालों में निगम की ओर से किए गए कार्यों पर चर्चा की।


इस मौके पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निगम(KMVN) की ओर से गैस एजेंसी से नए गैस कनेक्शन, डीबीसी कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं, गैस कनेक्शन इंस्टोलेशन शुल्क, हाटप्लेट निरीक्षण शुल्क तथा सुरक्षा हाज पर विशेष छूट प्रदान की गई।


कार्यक्रम में इंडेन गैस सर्विस अल्मोड़ा, धारानौला तथा होली-डे- होम के कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अलावा कई उपभोक्ता भी मौजूद रहे, उपभोक्ताओं ने अपने स्तर से कई सुझाव भी दिए।