सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर— रोहित शेखर की हत्या में पत्नी अपूर्वा शक के घेरे में, हो सकती है गिरफ्तारी!

डेस्क— पूर्व सीएम स्वर्गीय एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की मौत की गुत्थी सुलझा रही ​ दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की…

rohit shekhar
rohit shekhar

डेस्क— पूर्व सीएम स्वर्गीय एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की मौत की गुत्थी सुलझा रही ​ दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा और दो घरेलू सहायकों को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस रोहित तिवारी की हत्या के मामले में अपूर्वा को मुख्य संदिग्ध मान रही है, और जांच की कड़ी आगे बढ़ाने और मामले के पर्दाफाश के लिए उनकी ​गिरफ्तारी भी हो सकती है।
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रोहित तिवारी की हत्या के मामले में बीते गुरुवार को मामला दर्ज किया था जबकि 16 अप्रैल को रोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। लेकिन रिपोर्ट में बताया गया कि तिवारी की हत्या गला घोंटे जाने के कारण सांस रुकने से हुई है। मामले को जांच के लिये अपराध शाखा के पास भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अपराध शाखा ने दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में रोहित तिवारी के घर पर शनिवार को भी अपूर्वा से आठ घंटे पूछताछ की थी। इधर रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने रविवार को आरोप लगाया कि अपूर्वा और उसके परिवार वालों की नजर रोहित की संपत्ति पर थी।