उत्तराखंड में सेना भर्ती के नाम पर फौजी ने ठगे 10 लाख रुपए

पिथौरागढ़। देशभर में जहां एक ओर सरकारी नौकरियों में कमी आई है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका फायदा उठाते हुए बेरोजगारों को ठगने का…

News

पिथौरागढ़। देशभर में जहां एक ओर सरकारी नौकरियों में कमी आई है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका फायदा उठाते हुए बेरोजगारों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से आया है, जहां सेना में नायक पद पर तैनात एक फौजी ने सेना में भर्ती करवाने के नाम पर दो युवकों से 10 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की। अब युवकों की तहरीर पर फौजी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।

दरअसल पिथौरागढ़ जिले के लोहाघाट के किमतोली निवासी जीवन सिंह की सेना भर्ती के दौरान धारचूला कालिका निवासी देवेंद्र कुमार से मुलाकात हुई। देवेंद्र ने उसे विश्वास दिलाया कि उसकी सेना में अच्छी जान पहचान है और वह सेना में भर्ती करवा देगा। इसके लिए उन्हें 5-6 लाख रुपये देने होंगे। बाद में भरोसे में आकर जीवन सिंह और उसके चचरे भाई संजय सिंह ने देवेंद्र कुमार को पैसे दे दिए।