बैडमिंटन कोर्ट की अव्यवस्था देख नाराज हुए डीएम,सहायक अभियंता का वेतन रोका

अल्मोड़ा : हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट स्टेडियम अल्मोड़ा के औचक निरीक्षण के दौरान वहां मिली अव्यवस्थाओं से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया खासे नाराज दिखे, उन्होंने…

dm1khel

अल्मोड़ा : हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट स्टेडियम अल्मोड़ा के औचक निरीक्षण के दौरान वहां मिली अव्यवस्थाओं से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया खासे नाराज दिखे, उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही बैडमिंटन कोर्ट की अव्यवस्थित मैटिंग को लेकर कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी से कहा कि वह स्टेडियम परिसर की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।
इस मौके पर उन्होंने स्टेडियम परिसर के सभी कक्षों व स्टोर आदि का भी गहनता से निरीक्षण किया। और वहां पड़ी निष्प्रोज्य सामाग्री का तय समय में निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि परिसर में रंग रोगन सहित जो भी मरम्मत कार्य किए जाने हैं। उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने खेल छात्रावास में रह रही छात्राओं से भी वार्ता की और व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमें उनकी समस्याओं पर भी विशेष ध्यान देना होगा। डीएम ने जिला क्रीड़ा अधिकारी से कहा कि समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में आ रही कठिनाईयों से भी वह अवगत कराएंगे। ताकि उन समस्याओं का समाधान यथासमय किया जा सके। औचक निरीक्षण के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरपी पांडे समेत अन्य लोग मौजूद थे।

dm2 khel