Almora- जूट के बैग बगाने के लिए समूहों को मिलेगा 5 लाख का ऋण, ग्रास के तत्वाधान में लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ समापन

ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) अल्मोड़ा की नाबार्ड द्वारा वित पोषित 15 दिवसीय लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन खत्याड़ी सरस्वती बाल विद्या निकेतन में…

shg-groups-will-get-loan-of-5-lakhs-to-grow-jute-bags-in-almora

ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) अल्मोड़ा की नाबार्ड द्वारा वित पोषित 15 दिवसीय लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन खत्याड़ी सरस्वती बाल विद्या निकेतन में महिला स्वयं सहायता समूह के 30 प्रतिभागियों को जूट बैग बनाने के प्रषिक्षण का समापन हो गया है। बैग बनाने के लिए जिला सहकारी बैंक से 5 लाख तक लोन बिना किसी ब्याज के समूहो को दिया जाएंगा।


नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक गिरीष चन्द्र पन्त ने आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबोधन के मौके पर कहा कि राष्ट्रीय कृषि एवं ओर ग्रामीण विकास बैंक भारत सरकार का उपक्रम है ओैर यह बैंकिंग सेवा के अतिरिक्त किसानों,स्वयं सहायता समूहों, जेएलजी,किसान क्लब एमईडीपी,एलईडीपी,वाटर शेड अनुसूचित जन जाति विकास कार्यक्रम सहित अन्य ग्रामीण विकास कार्यक्रमों पर भी अशंदान के रूप में कार्य करती है।


नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक गिरीष चन्द्र पन्त ने कहा कि लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम महिलाओं का रोजगार परक कार्यक्रम है जिसमें पलायन को रोकना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ​ग्रास संस्था द्वारा कराए जा रहे जूट बैग निर्माण प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 30 महिलाएं इसे रोजगार का साधन बनाएंगी।


नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं को अपना कौशल बढ़ाकर रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक, नाबार्ड और कार्यदायी संस्था (ग्रास) पूर्ण रूप से सहयोग देगी। उन्होंने साथ में बताया कि जिला सहकारी बैंक दीनदयाल योजना के तहत समूहों को रोजगार के लिए 5 लाख रूपये का लोन बिना किसी ब्याज के दे रही है। कहा कि प्रषिक्षण के बाद महिलाएं जूट बैग निर्माण एवं विपणन के तरीके अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है तथा अपने उत्पाद का एक ब्राण्ड नाम देकर बाजार में अपनी पहचान बना सकती है।


कार्यदायी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने जिला विकास प्रबन्धक, प्रशिक्षक प्रभा कनवाल,मुन्नी बोरा, बालाजी,जयलक्ष्मी, कृष्णा माता शक्ति, शक्ति समूह की महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत मोमबत्ती बनाना,जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण, फल संरक्षण, कुमाऊनी ऐपण एवं आदि के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए है और प्रशिक्षण के बाद काफी महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जूट बैग निर्माण के लिए कच्चा माल और मशीनों की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड और ग्रास संस्था के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस मौके पर प्रशिक्षक मुन्नी बोरा,निदेषक भूपेन्द्र चौहान,हरीश चन्द्र पाठक,टीआई काउंसलर,आनन्दी भट्ट,श्रीमती प्रभा कनवाल,कमला भण्डारी,गीता जीना, जानकी चौहान,प्रेमा कनवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।संचालन आनन्दी भट्ट ने किया।