अल्मोड़ा: लमगड़ा ब्लॉक के एक परिवार के चार की हालत बिगड़ी, बालिका की मौत

Almora: Condition of four of a family of Lamgada block deteriorated, girl died अल्मोड़ा। लमगड़ा के ओड्यूड़ा निवासी नौवीं की एक छात्रा की मौत हो…

news

Almora: Condition of four of a family of Lamgada block deteriorated, girl died

अल्मोड़ा। लमगड़ा के ओड्यूड़ा निवासी नौवीं की एक छात्रा की मौत हो गई।
जबकि छात्रा की मां और दो भाइयों को मेडिकल कॉलेज बेस में भर्ती कराया गया है। इस परिवार के इन सदस्यों की तबियत कैसे बिगड़ी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मामला फूड प्वाइजनिंग का माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार लमगड़ा निवासी हरीश राम दन्या में काम करते हैं। यहां ओड्यूड़ा गांव में उनकी पत्नी रजुली देवी बेटी पायल आर्या , बेटा भाष्कर , 13 साल का गोकुल कुमार और 11 वर्षीय मयंक रहते हैं।


बीते सोमवार 14 अगस्त की रात सभी खाना खाकर सो गए थे। सुबह तक जब घर के बाहर कोई नहीं आया तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इस पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो सभी अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। ग्रामीण सभी को वाहन से मेडिकल कॉलेज बेस ले आए। यहां डॉक्टरों ने पायल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां रजुली, बेटा गोकुल और मयंक को भर्ती कर लिया। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, वहीं पायल की मौत से परिवारजन व ग्रामीण सदमे में हैं।