सरस्वती बाल विद्या निकेतन अल्मोड़ा में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम,बच्चों ने ​दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस खूब धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की…

independence-day-celebrated-in-saraswati-bal-vidya-niketan-almora

सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस खूब धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बाध दिया।


विद्यालय की प्रबंधक प्रभा कनवाल ने इस मौके पर अपने संबोधन में आजादी के लिए मर मिटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज हम उन्ही के कारण आजादी में सांस ले रहे है। उन्होंने आजादी के आंदोलन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बच्चों ने देशभक्ति गीत,लोकनृत्य,वंदना के साथ ही अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहिनी कनवाल, आनंद सिंह,स्कूल प्रबंधनक प्रभा कनवाल, प्रधानाचार्य किरन बिष्ट के साथ ही स्कूल के सभी टीचर्स और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।