विवेकानन्द इंटर कालेज अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित

अल्मोडा। विवेकानन्द इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा में आजादी की 76 वीं वर्षगाठ व 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय…

IMG 20230815 190941

अल्मोडा। विवेकानन्द इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा में आजादी की 76 वीं वर्षगाठ व 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने नन्दा देवी मंदिर प्रागंण से होते हुए अल्मोड़ा के मुख्य बाजार होते हुए रानीधारा स्कूल तक लगभग 3 किमी० लम्बी प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के दौरान विद्यालय का घोष व एनसीसी कैडेट्स का मार्च पास आकर्षण का केन्द्र रहा।

वहीं प्रातः 9 बजे विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, मुख्य अतिथि प्रो० हामिद अंसारी व प्रबन्ध समिति के सदस्य श्याम पांण्डे ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर छात्रों ने अनेक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी का जश्न मनाया। कार्यक्रम के अन्त में छात्रों को मिष्ठान वितरण करते हुए शुभकामनाएं दी गई।